पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सांसद- विधायक कार्यालय कक्ष में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने सीओ अशोक राम के साथ आपदा से संबंधित मामले को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी अशोक राम ने विधायक लंबोदर महतो को बताया कि आपदा प्रबंधन से संबंधित अभिलेख अनुमंडल कार्यालय बेरमो मुख्यालय तेनुघाट भेज दिया गया. समीक्षा के दौरान विधायक ने पाया कि सड़क दुर्घटना के शिकार हुए 10, सर्पदंश के 01 वज्रपात के 01 और नदी, तालाब, डोभा और कुंए में गिरने से हुई मौत के 8 मामले लंबित है. जिसके कारण उनके आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि नही मिल पाई है. इस मामले को लेकर विधायक ने बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी और जिला आपदा पदाधिकारी से बात कर   जल्द मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से कसमार का मामला उठाते हुए कहा कि कसमार अंचल में आपदा से संबंधित अभिलेख अनुमंडल कार्यालय को भेजा जा चुका है लेकिन अनुमंडल कार्यालय से सारे दस्तावेज गायब है. विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि इस मामले की खुद जांच करें ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि मिल सके.