पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर पेटरवार व  कसमार प्रखंड के दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को दिव्यांगता सहायक उपकरण का वितरण गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने किया. इस क्रम में पेटरवार के 92 व कसमार के 26 दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया. यह उपकरण दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु भारत सरकार के एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया. इसके पूर्व समारोह का उद्धाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो व एलिम्को से आये प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दिव्यांगता सहायक उपकरण के रूप में व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, स्टिक और बैशाखी प्रदान किया गया.