भाजपा विधायक दल का नेता बनने के बाद पहली बार पेटरवार पहुंचे चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी का गुरुवार को पेटरवार तेनु चौक स्थित समाधान कार्यालय में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की नेतृत्व में अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया गया. वे रांची से चन्दन कियारी जाने के क्रम में कुछ देर के लिए पेटरवार में रुके थे. जहां उनका भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. विधायक दल के नेता का स्वागत करने के लिए जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेटरवार में फूल माला पहनाकर व आतिशबाजी कर भव्य तरीके से स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित लाल सिंह, पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, शांतिलाल जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, प्रह्लाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज, बानेश्वर महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, सेवा गांझू, देव नारायण प्रजापति, राजू सिन्हा, अकील मरांडी, मुरलीधर नायक, प्रदीप कुमार नायक, डेगलाल यादव, ज्योति स्वर्णकार, रौनक कुमार, नागेश्वर सिंह, रितेश सिन्हा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.