बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय कुमार बबलू ने जितेन्द्र चौधरी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनका चुनाव लड़ने का निर्णय स्वतंत्र हैं चुनाव लड़ने का कोई कारण नहीं है । उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने का घोषणा किया है।यह चौथा टर्म है एमएलसी का चौथा टर्म में तीन साल से जो जीते हुए जनप्रतिनिधि आते हैं। वो सब पैसा के बेस पे आते हैं। अपना सबकुछ कर लेते हैं पर जनप्रतिनिधी के लिए कुछ सोचते नहीं हैं
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वीं व अंतिम चरण में मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर में चुनाव संपन्न हुआ जिसका मतगणना भी समाप्त हो गया है। इस दौरान कई दिग्गज हारे व कई नए चेहरे सामने आए। इस बीच मोहनपुर प्रखंड के माधोपुर सरारी पंचायत से सास बहू की टिकरी कामयाब हुई। माधोपुर सरारी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सास वीणा देवी ने जीत दर्ज किया। वहीं पंचायत समिति पद पर बहु संगीता कुमारी भी 2000 मतों से जीत हासिल की। सास-बहू ने बताया कि जैसे वह घर को संभालती आई है, उसी तरह पंचायत के विकास में भी सास-बहू मिलकर सहभागिता निभाएगी।पंचायत चुनाव के दौरान नए लोगों काे चुनने का सिलसिला अंतिम चरण में भी जारी रहा। अंतिम चरण की मतगणना के दौरान मोहिउद्दीननगर के 17 पंचायत में से 4 पंचायत कल्याणपुर पश्चिम, करीमनगर, हरैल व रामपुर पतसिया पश्चिम में ही पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचा पाए जबकि 13 पंचायतों में जनता ने नए उम्मीदवार को सेवा का मौका दिया है। वहीं मोहनपुर प्रखंड में 5 पंचायत माधोपुर सरारी, बघड़ा, डुमरी दक्षिणी, जलालपुर व विशनपुर बेरी में पूर्व मुखिया की कुर्सी बरकरार रही। जबकि बांकी बचे 6 पंचायतों में मुखिया के रूप में नए चेहरे का चयन हुआ है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पुरी जानकारी सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
*प्रखंड: समस्तीपुर, ग्राम पंचायत के मुखिया* सविता देवी (विजेता) समस्तीपुर कर्पूरीग्राम ग्राम पंचायत के मुखिया 2819 राजीव कुमार राय (विजेता) समस्तीपुर केवस निजामत ग्राम पंचायत के मुखिया 1561 लक्ष्मण प्रसाद (विजेता) समस्तीपुर छतौना ग्राम पंचायत के मुखिया 1582 राजीव कुमार सिंह (विजेता) समस्तीपुर नीरपुर ग्राम पंचायत के मुखिया 1605 उषा देवी (विजेता) समस्तीपुर पुनास ग्राम पंचायत के मुखिया 1910 अनीता देवी (विजेता)समस्तीपुर पोखरैडा ग्राम पंचायत के मुखिया 1741 लालबाबु राउत (विजेता) समस्तीपुर बेझाडीह ग्राम पंचायत के मुखिया 1097 उपेन्द्र प्रसाद सिंह (विजेता)समस्तीपुर बाजितपुर ग्राम पंचायत के मुखिया 1839 अस्मिता देवी (विजेता) समस्तीपुर बिक्रमपुर बान्दे ग्राम पंचायत के मुखिया 2368 रामाधार सिंह (विजेता) समस्तीपुर मोरदीवा ग्राम पंचायत के मुखिया 1152 निरंजन कुमार साह (विजेता) समस्तीपुर रूपनारायणपुर बेला ग्राम पंचायत के मुखिया 1734 रिंकु कुमारी (विजेता)समस्तीपुर विशनपुर ग्राम पंचायत के मुखिया 1441 उषा देवी (विजेता) समस्तीपुर सिंघिया खुर्द ग्राम पंचायत के मुखिया 851 सुनील कुमार (विजेता) समस्तीपुर हकीमाबाद ग्राम पंचायत के मुखिया 731
किसने लहराया पांचवी बार परचम सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ठाकुर ने मोबाइल वाणी श्रोता से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि गाँव के विकास के लिए यह जरुरी है की हम ईमानदार और शिक्षित प्रतिनिधि का चयन करें। इसके साथ ही अगर वो व्यक्ति जनता के बीच लोकप्रिय हुआ,तो जनता भी अपनी समस्या बेझिझक ही उनसे साझा कर पाएंगे।इसके साथ ही उनके अंदर सेवा भाव हो और कार्यों और जरूरतों को समझने की क्षमता हो। जिससे वह सही समय पर सही निर्णय ले सकें की ग्रामीणों के विकास के लिए किस तरह से पहल की जानी चाहिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
साथियों , पंचायत समिति विकास खंड स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के बीच एक सम्वन्यक की भूमिका अदा करती है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत समिति के बारे में जानते है? - क्या कभी किसी ग्रामसभा या पंचायत में जन सुनवाई के दौरान आपके पंचायत समिति के प्रमुख भाग लेते है और आप की बातों पर गौर कर पंचायत को निर्देश देते है? - आपके हिसाब से पंचायत समिति या प्रमुख की क्या भूमिका होनी चाहिए ? - और क्या आपकी बात वहां सुनी जाती है ? - और मुखिया या सरपंच पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति किस प्रकार से दबाब बना सकती है .साथ ही प्रखंड के अधिकारी कैसे जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर सकते है इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।