कल्याणपुर प्रखंड के नीमा चकहैदर गांव निवासी 92 वर्षीय धर्मपरायण महिला व भाजपा बिहार प्रदेश नमो ऐप के सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रशांत कुमार की दादी सुभद्रा देवी का देहांत रविवार को हो गया। निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।वही भाजपा कार्यकर्ताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।जिसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, विधान सभा प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा,अंकित कुमार त्रिवेदी,पूर्व मुखिया विजय शर्मा,प्रभात कुमार,सुदेश कुशवाहा ,तेज नारायण राम आदि शामिल है।

शनिवार की देर रात एक नियोजित शिक्षक की मौत हो गई।मौत का कारण हृदयाघात बताया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक पंचायत नगर नियोजित शिक्षक संघ की मोहनपुर इकाई के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार की सक्षमता परीक्षा लेने और जिला स्थानांतरण की योजना के कारण उन्हें आघात पहुंचा। मृतक शिक्षक शिव कुमार राम इसी प्रखंड के मध्य विद्यालय बेड़ी नंबर दो में प्रखंड शिक्षक थे। उन्होंने वर्ष 2003 में पंचायत शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य की शुरुआत की थी। रविवार को उनके पैतृक घर बेड़ी बिशनपुर में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इनमें राजीव कुमार वर्मा, ब्रजेश नारायण यादव, अश्विनी कुमार पंडित,ऩंदकिशोर राय,राजू दास, बैद्यनाथ शर्मा आदि प्रमुख रूप से देखे गए।

जिला परिषद सदस्य रवि रौशन कुमार ने शनिवार को कल्याणपुर प्रखंड के गोराई गांव के शिमला में भुस्खलन में मरे मजदूरों राकेश कुमार व राजेश राम के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।बता दे की बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुए भुस्खलन में पत्थर गिर जाने से शेल्टर में सो रहे गोराई के दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी।जिसके बाद बीते गुरुवार को दोनो मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचा था।

थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर ढेपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में गुरुवार की शाम ट्रेक्टर से दबकर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर पहुंची विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर चालक को हिरासत में लिया।

सेवानिवृत्त शिक्षक और इसी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी सदानंद यादव का निधन हो गया।वह करीब पचासी वर्ष के थे। सदानंद यादव कुशल व्यवहार और मिलनसारिता के लिए जाने जाते रहे।उनके निधन पर शिक्षकों के समाज में शोक छा गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक शोक सभा में लेखापाल योगेश कुमार, नंदकिशोर राय, अविनाश कुमार, अमित कुमार सिंह, अश्विनी कुमार पंडित, अखिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, अशोक कुमार राय,सच्चिदानंद सिंह,हरिकिशोर प्रसाद यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है। लोकसभा स्थानीय बीआरसी में आयोजित हुई।

विद्यापतिनगर। रेलवे बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य प्रो. डॉ अजीत कुमार की माँ उषा देवी की श्रद्धांजलि सभा उनके गांव (खानमिर्जापुर) विद्यापतिनगर में आयोजित की गई। उषा देवी का निधन बीते 20 दिसम्बर को 92 वर्ष की आयु में हो गया था। जिसमें स्वर्गीय माता जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। उनकी श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के अनेक राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने संबोधन में उषा देवी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश सचिव जदयू मुन्ना सिंह ने कहा कि माता जी को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा उस माता ने अपने बच्चों को कामयाबी दिलाई है। हम सबका दायित्व है कि माता जी के कार्यों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। स्व. उषा देवी की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डीसी कॉलेज के प्रो. डॉ तारकेश्वर पंडित, एजीएम एसबीआई प्रमोद सिंह, प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार, विजय कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, नागेंद्र सिंह, सोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा में एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी ही मां की हत्या कर शव को घर के ट्रंक में छुपाकर रखने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कातिल पुत्र एवं उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया के मृतिका के पति मोहम्मद मंसूर खां के लिखित आवेदन पर विद्यापतिनगर थाना में मृतिका के पुत्र मोहम्मद मंजूर खां एवं उसकी बेटी नजराना खातून पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मोहम्मद मंसूर खां ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे वे अपने खेत में पानी पटाने के लिए निकले थे, उस वक्त उनकी पत्नी जुबैदा खातून घर में ही थी, उस समय मृतिका के साथ मेरा पुत्र मोहम्मद मंजूर खां एवं दो पोती नजराना खातून एवं अफसाना खातून मौजूद थी। उन्होंने बताया कि खेत में पानी पटाने के बाद दिन में करीब 2 बजे जब मैं वापस घर लौटा तो मेरी पत्नी वहां मौजूद नहीं थी। पोती अफसाना से पूछने पर पता चला कि उसके पिता एवं उसकी बहन नजराना ने दादी की हत्या कर शव को ट्रंक में छुपाकर रख दिया है। उधर इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर इस कलयुगी पुत्र की ही चर्चा हो रही थी। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर से आई फोरेंसिक की टीम के द्वारा घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा की गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। बरामद साक्ष्यों के आधार पर और मोहम्मद मंजूर खां एवं उसकी बेटी नजराना खातून के द्वारा जुर्म कबूल कर लेने के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।

गंगा नदी के सरारी घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब एक अधेड़ ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. गंगा घाट पर मौजूद नाविकों ने उस अधेड़ को बचाने का काफी प्रयास किया, परंतु बचा नहीं सका. हांलाकि जिस समय अधेड़ को पानी से निकाला गया था, उस समय वह जीवित था. तत्काल ओपी पुलिस को सूचना दी गयी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र के विशुनपट्टी गांव निवासी विन्देश्वर चैधरी के 35 वर्षीय पुत्र अनिल चैधरी के रूप में की गयी है. ओपी अध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती ने बताया कि घटना गुरूवार शाम की है. परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है. हांलाकि अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण अधेड़ ने आत्महत्या की होगी.

विद्यापतिनगर थाना पुलिस ने हाजीपुर-बरौनी रेलखंड पर बढ़ौना ढाला के समीप एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। युवक के शव के सिर में गंभीर चोट लगा हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

कल्याणपुर प्रखण्ड के खरसंड पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत गोवरसिट्ठा निवासी व राजद कार्यकर्ता मोहन कुमार के पिता रामानंद राय का मंगलवार शाम में निधन हो गया।जिसके नाद कांग्रेस नेता व तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ब्रजकिशोर रवि, जनता दल यू के प्रदेश महासचिव प्रो० राम प्रवेश पासवान, कल्याणपुर विधानसभा महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी काॅ० रंजीत राम, दरभंगा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भोला पासवान,वकिल शास्त्री, नरेश पासवान,नीरज यादव, अमरजीत कुमार यादव, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव काॅ० दिनेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद पंचायत अध्यक्ष विद्यानंद राय, राजद प्रखण्ड महासचिव बेचन कुमार आदि ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनो को ढाढस बढ़ाया।