बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर ने बताया की विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में कल हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा से प्रखंड के गेहूं उत्पादक किसानों को भारी क्षति हुई है। तेज हवा और बारिश से सैकड़ो एकड़ खेतों में लगी फसल गिरने से बर्बाद हुआ है। लेट से सरसों की बुआई करने वाले किसानों को भी नुक़सान होना बताया जा रहा है। सिमरी, बँगरहा, कांचा, मनियारपुर, बाजीदपुर, शेरपुर, गढ़सीसाई आदि गांव के किसानों को तेज हवा और बारिश में गेहूं फसल के गिरने से भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। गढ़सीसाई गांव में किसान तिलों दास, हरेकिसुन दास, उमेश महतो, उमाकान्त सिंह, अशोक कुमार सिंह और बबलू सिंह आदि किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती किया था लेकिन बारिश और तेज हवा से गेहूं का फसल चौपट हो गया है। जो किसान लेट से तोड़ी की बुआई किया था उसे भी नुक़सान हुआ है। इस बावत बीएओ से क्षति की जानकारी लेने का प्रयास करने पर उनका फ़ोन बंद या आउट ऑफ़ रेंज बता रहा था। जिससे बात नहीं हो सका। भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने किसानों के फसल क्षति का अक़्लन कर मुआवज़ा देने की मांग ज़िला प्रशासन से किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।