नमस्कार मै हरिओम शरण और आप सुन रहे हैं मोबाइल वानी पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में जारी अनशन एसडीओ, कुलसचिव व उप कुलसचिव से वार्ता के बाद समाप्त विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने चार माह के अंदर अनुकंपा की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का दिया आश्वासन चार माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो आवेदकों के साथ मिलकर भाकपा-माले करेगी चरणबद्ध आंदोलन रौशन पूसा, 23 फरवरी 2024 डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कार्यरत मृतक पीठासीन अधिकारी शहीद विनोद कुमार राय की मृत्यु बिहार विधानसभा चुनाव के ड्यूटी के दौरान 2020 में हो गई थी। इसके बाद अनुकंपा पर नौकरी के लिए उनके आश्रित दर-दर भटकते रहे लेकिन न तो विश्वविद्यालय और न ही कोई विभाग व अधिकारियों ने सुधि ली। इसके बाद कहीं से कोई सुनवाई नहीं होने के बाद मृतक के आश्रितों ने गुरूवार को डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से सैकड़ों समर्थकों के साथ मार्च निकालकर विश्वविद्यालय परिसर में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा के नजदीक गोलंबर के पास अनशन पर बैठ गए। इस दौरान डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पहली दौर की वार्ता पूसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कुलपति के सचिव, उप-कुलसचिव (स्थापना), बीडीओ, थानाध्यक्ष के साथ हुई। जो विफल रही। इसके बाद शाम में समस्तीपुर एसडीओ अनशन स्थल पर पहुँचें। फिर उक्त लोगों की मौजूदगी में ही वार्ता शुरू हुई। जो सकारात्मक रही। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने चार माह के अंदर अनुकंपा की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का आश्वासन दिया। तब जाकर अनशन समाप्त हुआ। आगे वार्ता के उपरांत पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि चार माह के भीतर विनोद कुमार राय के आश्रित मिथिलेश कुमार एवं जितने भी अनुकंपा के आवेदक हैं उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके नौकरी नहीं दी गई तो भाकपा-माले नियुक्ति की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस मौके पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, किशोर कुमार राय, रामनरेश राय, महेश कुमार, सुरेश कुमार, केदार कुमार, सोनू कुमार, रजनीश कुमार, पंसस ताराचंद मेहता, मंजू देवी, रंजू देवी, किरण देवी, निकिता कुमारी समेत दर्जनों प्रतिनिधि एवं सैकड़ों प्रखंडवासी मौजूद थे।