विद्यापतिनगर। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संघ से जुड़े कर्मचारियों ने अपने सात सूत्री मांगों के समर्थन में पीएचसी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दे कर सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। संघ से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा 18 माह का डीए रोक कर रखा गया है, जिसका सरकार अविलम्ब भुगतान करें। धरना पर बैठे उत्कर्ष कुमार ने बताया कि राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं सत्याग्रह किया जा रहा है। इस हड़ताल के द्वारा संघ ने सरकार के समक्ष अपनी सात सूत्री मांग रखी है, इनमें 18 माह के बकाया डीए का भुगतान शीघ्र करने, पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने, संविदा पर बहाल कर्मियों को स्थायी करने, ठेका पर होने वाली बहाली को बंद करने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर उत्कर्ष कुमार, रवि कुमार, अमरेश अमर, एएनएम शुशीला कुमारी, पूजा रंजना, संगीत कुमारी, सविता कुमारी, मृदुला देवी, बड़ी संख्या में संघ से जुड़े कर्मचारी मौजूद थे।