विद्यापतिनगर। प्रखंड के धरणीधर उत्क्रमित हाई स्कूल इसापुर सिमरी में मैट्रिक के छात्रो से परैक्टिकल के नाम पर राशि की उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि स्कूल में मैट्रिक के छात्रो को प्रैक्टिकल में अधिक नंबर देने के नाम पर प्रति छात्र तीन सौ रुपया वसूलने की बात बताई जा रही है। जबकि स्कूल में क़रीब एक सौ छात्र होना बताया गया है। इस बाबत अभिभावकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पढ़ाई होती नहीं है और प्रैक्टिक्ल के नाम पर तीन तीन सौ रुपया लिया जा रहा है। एचएम सोफ़ेंद्र रजक ने बताया कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं मिला है। लगाया गया आरोप ग़लत है। इस बावत बीईओ डा. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी मिला तो करवाई होगी।