चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी से कुशियारी मुख्य पथ में डरोरी के परती टोला के निकट बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर दो जख्मी हो गए।जख्मी सोरमार पंचायत के परना का निवासी बताए गए है।जख्मी दोनो को परिजन इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए।जख्मी में बाइक चालक व उसपर सवार एक महिला शामिल थी।घायल में पूसा पीएचसी में एएनएम पद पर कार्यरत अनुपम कुमारी व उसका पति शामिल है।।इस दौरान सड़क पर लोगो की भीड़ उमड़ गई थी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।