आस्था के महापर्व छठ पर्व के पूर्व छठव्रतियों के बीच सुश्री अमृता कुमारी शिक्षिका सह समाजसेविका +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा के द्वारा कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में पूजन सामग्री,सारी, नारियल,सूप, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया।
