विद्यापतिनगर। प्रखंड के बाजिदपुर ग्राम कचहरी के सरपंच सुनील द्विवेदी के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। सुनील द्विवेदी को अचानक तबियत बिगड़ने पर पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर पाकर पूरे क्षेत्र से जनप्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में सरपंच संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह टुनटुन, चतुर्भुज प्रसाद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया मुकेश कुमार, दिनेश सिंह, प्रेम शंकर सिंह, विवेकानंद सिंह, दलसिंहसराय नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, हरिश्चंद्र पोद्दार , जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश सिंह, लालबाबू सिंह, दिनेश राय आदि का नाम शामिल है।
