उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर, हायाघाट के प्रधानाध्यापक सह ताजपुर, समस्तीपुर के फतेहपुर निवासी जगदीप सिंह (58)। शनिवार को तड़के विद्यालय जाते समय समस्तीपुर स्टेशन पर हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस शव को जीआरपी थाना ले गई जहाँ परिजनों के पहुंचने पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन प्रोफेसर कालनी स्थित उनके आवास पर ले गये।
