पूसा के गंगापुर पंचायत की सरपंच संगीता देवी के पति व गिट्टी बालू के व्यवसाई अजय कुमार साह उर्फ बमबम साह को शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधकर्मियों ने गोली मार दी। गोली उनके बाएं जांघ में लगी। घटना को अंजाम देकर अपराधी चलते बने। घटना के दौरान सरपंच के पति गंगापुर चौक के निकट स्थित अपने गिट्टी बालू की दुकान पर थे। इधर गोली मारे जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आनन फानन में उन्हें ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया है।