कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 में पिछले 5 दिनों से नल जल बंद है।जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।इस बाबत स्थानीय श्याम कुमार ने बताया की नल जल बंद रहने से पानी की समस्या लोगो को हो रही है।बिजली का रिचार्ज नही होने से बिजली कट गई है।जिसके कारण नल जल बंद है।वही चापाकाल खराब रहने से आम जनों को परेशानी है।