कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा से सखौरा मुख्य मार्ग के सैदपुर के एक आरा मिल के समीप एक ट्रक पर शुक्रवार की देर शाम बिजली का पोल गिर गया।जिससे अफरा तफरी मच गई।हालाकि उक्त बिजली के पोल से प्राइवेट सोलर लाइट का तार जाने के वजह से कोई हताहत नहीं हुई।।जानकारी के अनुसार सैदपुर के आरा मिल के समीप मुख्य मार्ग में एक बिजली पोल जिसपर से सोलर लाइट का तार गया है वह क्षतिग्रस्त था।शुक्रवार की शाम डाक पार्सल लिखी एक ट्रक गुजर रही थी जिसमें अचानक बिजली पोल सट कर ट्रक पर ही गिर गई।जिससे गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने से बची।वही सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है।जिसके कारण करीब 1 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा।बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पोल से सोलर लाइट का तार काट कर हटाया गया और पोल को ट्रक से हटाकर सड़क किनारे रखा गया।अब जाकर देर रात सड़क मार्ग चालू हो सका।
