विद्यापतिनगर थाना के बालकृष्णपुर मड़वा में कोल्ड स्टोरेज के निकट रविवार की संध्या हुई गोलीबारी कांड में छह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस कांड में जख्मी पिंटू कुमार का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में जारी है वही घटना के सभी आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस बाबत थाना में दर्ज कराया गया प्राथमिकी में मिर्जापुर गोपालपुर गांव के जोधन महतो ने कहा है कि रविवार को दिन में मेरा पुत्र पिंटू कुमार कोल्ड स्टोर में आलू के किराए का पैसा जमा करने गया था। इस समय कैलाश भगत और सुनील महतो के बीच पूर्व के विवाद को लेकर स्टोर के समीप आलू दुकान पर बहसा बहसी हो रहा था। वही पर अमृतेश कुमार उर्फ पप्पू कुमार और निलेश कुमार हथियार के साथ खड़ा था और हवाई फायर किया। शाम में जब मेरा बेटा आलू निकलाकर स्टोर के अंदर जाने लगा तो कैलाश भगत, ओम प्रकाश भगत, अमृतेष कुमार, निलेश कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार सभी बालकृष्णपुर मड़वा गोपालपुर निवासी अपने हाथ में लाठी, तलवार और हथियार के साथ मेरे पुत्र के साथ गली गलौज करते हुए खदेड़ा। रौशन कुमार, अमरितेश कुमार उर्फ पप्पू और निलेश कुमार के हाथ में पिस्टल था।