विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के लंगड़ा ढाला- पीपरपांती पथ पर बिफत्मा चौर के समीप मंगलवार को खेत जोत कर वापस लौट रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे खेत की जुताई कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ते समय अचानक अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में पलट गया, जिससे एक युवक की मौत ट्रैक्टर से दबने से घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी लालो पासवान के पुत्र शिव कुमार पासवान (30 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
