विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत में बीती रात दो चचेरे भाइयों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद नवरात्रि का उत्सव मातमी सन्नाटा में बदल गया तथा परिजनों की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र दहल उठा। घटना शनिवार की देर शाम करीब 9 बजे तेघरा थाना क्षेत्र के पीढौली गांव के समीप एन एच 28 पर घटी। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी गरभू राय के पुत्र विकास कुमार (30 वर्ष) तथा सुरेन्द्र राय के पुत्र अमित कुमार (13 वर्ष) गृहनिर्माण कार्य से जुड़े मिक्सचर मशीन चलाने का काम करता था। शनिवार को इसी काम से वह तेघरा गया था। मोटरसाइकिल से घर लौटने के क्रम में एन एच 28 पर पीढौली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची तेघरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई, मृतक की मां और पिता के चित्कार से पूरा गांव दहल उठा। गांव में चल रहे नवरात्रि उत्सव मातमी सन्नाटा में बदल गया।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
