हाजीपुर-बरौनी रेल खण्ड के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के समीप चलतीं ट्रेन से एक युवक गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे बरौनी से पटना जा रही सवारी गाड़ी संख्या 03379 से एक युवक प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी भाग के अंतिम छोर के समीप सिग्नल के पास गिर गया। युवक गाड़ी के गेट पर खड़ा था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया। इस घटना में उसके सर में गहरी चोट आई है। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उक्त युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी फ्लेग निवासी लक्ष्मण ठाकुर के (16) वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।