विद्यापतिनगर। प्रखंड के क्षेत्र के घरों में विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति होती है। इस दौरान क्षेत्र के कई स्थानों में पिछले कई दिन से गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है। मुहल्लावासियों ने बताया कि राजा चौक, विद्यापतिधाम, साहिट सहित प्रखंड के कई क्षेत्रों में पीएचडीई द्वारा उनके घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती है। जबकि घरो पर सप्लाई में दिए जाने वाले पानी पूरी तरह से दूषित व पीने योग्य नहीं है। उल्टा बीमारी होने की वजह बनी हुई है। साथ हीं यह बताया कि पिछले कई महीनों से नल में बहुत ही गंदा, झागयुक्त व बदबूदार पानी आ रहा है। इससे मोहल्ले में पेयजल संकट गहराया हुआ है। बताया कि नल में आ रहा पानी नाली में बहने वाले पानी के समान है। और इसमें कीचड़ व सड़ांध की तरह बदबूदार पानी आ रहा है। यह पानी पीना दूर तो बर्तन धोने के भी काम का भी नहीं है। ऐसे में स्थानीय निवासियों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मोहल्लावासियों ने पाईप लाइन को ठीक कर स्वच्छ पेयजल सप्लाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस कारण से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूसरों के घरों में पानी के लिए भटकना पड़ता है।