विद्यापतिनगर। कृषक को खाद बीज को लेकर परेशानी नहीं हो, समय पर उचित दामों पर खाद बीज दुकानों से मिले। जिसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण पर चर्चा की गई। सभी पैक्सों की अनिवार्य रूप से उर्वरक लाइसेंस लेने के लिए भी चर्चा किया गया। उर्वरक का लाइसेंस लेने हेतु आत्मा द्वारा प्रशिक्षण की भी जानकारी दी गई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खाद-बीज दुकान पर किसान को समय पर उचित दामों में खाद-बीज मिलने तथा कोई भी दुकान संचालक खाद की कालाबाजारी करने व अधिक दामों में बेचने और स्टॉक में उर्वरक उपलब्ध रहने के बाद भी कृषकों को नहीं देने पर उसकी जानकारी कृषि पदाधिकारी को देने की बात कही। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह सहित सम्मानित किसान व कर्मी मौजूद थे।