खेल खेलना किसे नहीं पसंद, खेल का नाम सुनते ही मन में उत्साह जाग उठता है। ऐसे ही एक खेल कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत खेल खेलाना है। ‌ हम जानते है कि कोविड-19 वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रही है। शहर के लोग तो कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए समस्त बचाव क्रियाकलाप के साथ कोविड-19 वैक्सीन ले रहे हैं। लेकिन भारत की ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 वायरस बहुत जल्दी फैल गया है तो इसे बचाव के लिए *Innovators In Health (India)* "आहन" के द्वारा प्रतिनियुक्त हरपुर बारहट्टा, किशनपुर युसूफ, रायपुर बुजुर्ग, मणिकपुर और मुसापुर पंचायत के कोऑर्डिनेटर राज कुमार ठाकुर पंचायत के टोला स्वयंसेवकों के साथ गांव-गांव में जाकर खेल खेलने के माध्यम से कोविड-19 वायरस के जोखिम को समझने के लिए मार्गदर्शन और मदद करते है,‌और उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लेने के लिए कहते हैं। खेल खेलने की मदद से वैक्सीन के जोखिम और अच्छाई के बारे में मदद करने की एक अनोखा कदम है।