Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग बरकट्ठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बरकट्ठा प्रखंड के बोरहर गांव में जल की किल्लत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार चापानल ख़राब हो गया है और कुएं भी सुख चुके हैं। बोरहर गांव में सरकारी तालाब भी सुख चूका है ,तालाब का गहरीकरण भी किया गया लेकिन तालाब अब भी सूखने की कगार में है। जल की समस्या को देखते हुए विधायक ने जलमीनार का उद्घाटन किया था लेकिन जलमीनार से ग्रामीणों को आज तक पानी नहीं मिला। जल स्तर निचे गिरता जा रहा है। गांव में करोड़ों की योजनाएं लाई गई ,लेकिन योजनाओं ने दम तोड़ दिया है।
झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ प्रखंड विष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से गर्मी के दिनों में होने वाली पानी की समस्या को लेकर एक ग्रामीण कोलेश्वर कुमार महतो से बात-चीत की इस दौरान कोलेश्वर कुमार महतो ने कहा कि गर्मी का मौसम आते ही पानी की कमी हो जाती है जिससे इंसानों के साथ साथ मवेशियों को भी स्वच्छ पानी कि समस्या से जूझना पड़ता है। वे बताते है कि प्रखंड में जितने भी कुआँ या चापानल सरकार के द्वारा बनाया जाता है वे कुछ लोग अपने कब्ज़े में रखते है जिससे बाकी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं उनके क्षेत्र में पेयजल का इंतज़ाम भी नहीं किया गया है। साथ ही वे बताते है कि प्रखंड में तालाब तो है लेकिन गर्मी के कारण सभी तालाब सुख गए है जिससे पेयजल के साथ साथ खेती में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के कटकमसांडी प्रखंड से एजाज़ आलम मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कण्डसार मोड़ के पास ग्यारह हजार विद्युत तार कभी भी जानलेवा बन सकता है।बिजली विभाग के द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व से ही मरम्मत का कार्य किया गया था। जिसे लेकर भाजपा मंडल महामंत्री ने अपने मोबाइल फ़ोन से विभाग के जेईई को यह जानकारी दी गई, कि विद्युत कर्मी के द्वारा किया गया मरम्मत का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है, कृप्या ग्यारह हजार तार में विद्युत प्रवाहित को रोक दिया जाए। साथ ही विभाग के जेईई के द्वारा यह आश्वाशन दिया गया कि अगली सुबह तार को ठीक कर दिया जाएगा। पर अबतक विभाग के द्वारा कोई जाँच प्रक्रिया नहीं की गई है। इस खतरे के तार में अभी भी विद्युत प्रभावित है जो एक एलटी बिजली के खम्बे में बार-बार टकराती है जिससे एक बड़ा सा शॉटसर्किट होता है। शॉटसर्किट होने के कारण विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है। और इस बढ़ती तेज गर्मी का शिकार आम जनता को होना पड़ता है। इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई पर अबतक कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।
चक्रवाती तूफान फोनी की तीव्रता में थोड़ी कमी। यह अति भीषण से भीषण तूफान की श्रेणी में आया। तूफान से भारी बारिश के कारण ओडिसा में तबाही। बचाव और राहत कार्य के लिए एन डी आर एफ, तटरक्षक बल और नौसेना तैयार। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहा- न्याय योजना से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। सी बी आई ने उच्चतम न्यायालय को बताया- मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने 11 लड़कियों की हत्या की। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने धार्मिक और जनजातीय नेताओं के शांति सम्मेलन लोया जिरगा के बाद एक सौ 75 तालिबान कैदियों की रिहाई की घोषणा की पंजाब को 7 विकेट से पीट केकेआर ने रखीं प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा sports
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से राजेश्वर महतो की बातचीत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुमारी से हुई। बातचीत के दौरान लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वो बिष्णुगढ़ डिग्री कॉलेज में समाज शास्त्र की छात्रा हैं। वो बताती हैं कि कॉलेज का चुनाव करने से पहले यह देखना आवश्यक हैं कि संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।वो पढ़ लिख कर रांची में जी.डी.ए का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वो गरीबों व असहाय बुजुर्गों की सेवा करना चाहती हैं। लक्ष्मी कुमारी यह भी बताती हैं कि वो निम्न वर्ग से सम्बन्ध रखती हैं। उनके अनुसार उनके क्षेत्र में ही उच्च शिक्षण संस्थान जैसे मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ इलेक्ट्रीशियन,पत्रकार ,ब्यूटिशियन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि अभिभावकों को ज़्यादा ख़र्च की चिंता न करना पड़े।लक्ष्मी कुमारी के अनुसार अपने राज्य में ही रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करना ज़्यादा अच्छा हैं।
-भारत में चीन से ज्यादा विद्यालय, शिक्षा में सुधार की गुंजाइश बाकी -EPFO ने दिया झटका, ठंडे बस्ते में डाली न्यूनतम पेंशन से जुड़ी योजना -जल्द तैयार होगा बुढ़मू ग्रिड, शहर की बिजली व्यवस्था में होगा सुधार -मानदेय नहीं मिलने से पारा शिक्षकों की स्थिति दयनीय - सिंधु सेमीफाइनल में, किदांबी और पारुपल्ली ने भी अंतिम-4 में जगह बनाई
