जयंत सिंहा ने चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत के भीलवाड़ा गांव के ग्रामीणों को एक हनुमान जी की मूर्ति प्रदान की गई साथ में उपस्थित चुरचू प्रखंड उप प्रमुख श्री जलेश्वर महतो जी के मौजूदगी में मूर्ति प्रदान की गई है

चुरचू हजारीबाग रोड में एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि चुरचू प्रखंड के तापी पंचायत कजरी गांव के निवासी थे जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शरीक होने के लिए कुसुमडीह में आए हुए थे बताया जा रहा है कि शादी उन्हीं का चाचा का बेटा का शादी था शादी समारोह में शरीक होने के बाद चुरचू के लिए कुछ काम से गए हुए थे वापस चुरचू से कुसुमडीह जाने के क्रम में चुरचू हजारीबाग रोड में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई मृत्यु का नाम विजय मुर्मू बताया जा रहा है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता शिवलाल महतो ने चलाया जन संपर्क अभियान

Transcript Unavailable.

चुरचू प्रखंड के जरबा गांव में मानव श्रृंखला बनाकर एवं प्रभात फेरी निकालकर आगामी 06.05.2019 को होने वाली लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया साथ ही साथ मतदान अवश्य रूप से वोट देने हेतु जागरूकता चलाया गया। साथ ही देश का लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु शपथ दिलायी गई। शपथ दिलाते हुए मतदाताओं को जागृत किया गया कि अगर आप वोट नहीं दीजिएगा तो अच्छा प्रधानमंत्री वाह देश को चलाने वाला मुख्यमंत्री अच्छे से कैसे कैसे चला पाएंगे आप सभी मतदाताओं से अपील है कि अपना कीमती वोट जरुर दें और देश वाह लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बने इस मौके पर जरबा मुखिया श्रीमती लक्ष्मी देबी, पंचायत सेवक चिंतामनी जी, समाजसेवी श्री योगेन्द्र साव, शिवप्रसाद साव, JSLPS से डिकेश कुमार, जितु बर्णवाल, नरेन्द्र कौर, बेबी देबी, जरबा स्कुल शिक्षक विनय कुमार गीतांजलि देबी, संगीता, बिक्की, हरिश, सिकेन्दर, एवं स्कूल के बच्चे और सखी मंडलों के सदस्य शामिल हुए।

Transcript Unavailable.