चुरचू प्रखंड के चरही को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ हजारीबाग एरिया कार्यसमिति की बैठक चरही यूनियन कार्यालय मे की गई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश तिवारी ने किया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें क्या हुआ बैठक में।
सामाजिक अंकेक्षण के लिए हेंदेगड़ा पंचायत पहुंचे टीम जहाँ पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा घोटालों और कार्यों में गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी को। चुरचू प्रखंड प्रतिनिधि। चुरचू प्रखंड के हेंदेगड़ा पंचायत में ग्रामीण विकास योजना के सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए गेंदेगढ़ा पंचायत के सभागार में एक समीक्षा बैठक की गई जिस की बैठक की अध्यक्षता में हेंदेगड़ा पंचायत के मुखिया परमेश्वर महतो, के द्वारा की गई बैठक में चर्चा किया गया कि सामाजिक अंकेक्षण में आए हुए टीम हेंदेगड़ा पंचायत अंतर्गत चार रैग्नो गाँव में मनरेगा योजनाओं के तहत जितना भी काम हुआ है सभी का जांच पड़ताल किया जाएगा और 5/7/2019 को हर एक गांव में जाकर ग्राम सभा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को मनरेगा योजना का गुण मारता बताया जाएगा और फिर 6/7/2019 को हेंदेगड़ा पंचायत सभागार व भावन में बैठकर टीमों के द्वारा जो गांव में अंकेक्षण किया जाएगा उसका जजमेंट दिया जाएगा इस इस सामाजिक अंकेक्षण में मुख्य रूप से आए हुए टीम मुकेश कुमार, के नेतृत्व में किया जाएगा जो सहयोगी सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, सुदर्शन मेहता, बोर्डन रवानी दिनेश कुमार, राजवार, और पंचायत के उप मुखिया एक लाल महतो, पंचायत समिति भागेश्वर सिंह, अंशु वार्ड सदस्य साजिदा खातून, सोनिया देवी, संजीदा खातून, बिरजू सिंह, मगनलाल महतो, व सभ आसपास के ग्रामीण भी उपस्थित थे।
चुरचू प्रखंड के चनारो पंचायत कनाबन्द मोंटफोर्ट स्कूल में 3/7/2019 को एक दिवसीय ऑप्टो विजन द्वारा नि:शुल्क आँखों की जाँच शिविर का आयोजन स्कूल प्रधानाध्यापक के द्वारा मोंटफोर्ट स्कूल कनाबन्द मे किया गया है। गरीब एवं पिछड़ी जातियों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें क्या है वो सुनहरा अवसर।
थाना प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद आज सेवानिवृत्त हुए। इनको आज चरही थाना से बहुत सम्मान के साथ फुल माला पहनाकर विदाई दी गयी। थाना प्रभारी के विदाई समारोह में कौन लोग थे शामिल सुनिये ऑडियो पर क्लिक कर।
प्रखंड मुख्यालय में आज पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी बैठक की गई जिसमें विशेष सभी आठों पंचायतों में किस प्रकार विकास किया जाए सबसे यही कष्ट करने बैठक में विषय बातचीत की गई
चुरचू प्रखंड एसईसीएल ऑफिसर्स क्लब में झामुमो मांडू विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि जम्मू के झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे व विश्वसनीय अतिथि महासचिव केंद्रीय सदस्य राम प्रकाश भाई पटेल राजकुमार महतो हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंभू यादव रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद की स्कूल कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नीलकंठ महतो ने किया।कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए सुनें पूरी खबर को।
चुरचू प्रखंड के इंदिरा जारबा बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा आभार यात्रा जुलूस निकाली गयी।इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह, सुशील पांडे, नारायण महतो, लक्ष्मण मालाकार, विष्णु सव, व सभी बीजेपी के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Transcript Unavailable.
चुरचू प्रखंड चरही रेलवे सैडिंग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रखंड कमिट्टी की चरही रेलवे सैडींग में बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कमिट्टी के अध्यक्ष महबूब अंसारी ने किया और संचालन प्रखंड कमेटी के सचिव गंगा प्रसाद महतो ने किया । बैठक में चर्चा किया गया कि पूर्व में सीसीएल के हजारीबाग क्षेत्र चरही जीएम एस लेकिन पिछले दो वर्षों से हम लोगो को ठगा जा रहा है सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है चरही सी,सी,एल महाप्रबंधक के द्वारा खिलत्र वादा एंव बिना प्रदूषण के क्लेरेन्स के यह सिडिंग चलाया जा रहा है सी,सी,एल और रेलवे विभाग के मिली भगत से यह सिडिंग जोर सोर से चलाया जा रहा है जिसमें आस पास के जंगल और जमीन दोनों बर्बादी के कगार पर है जिसमें भारतिय मजदूर संघ चुरचू प्रखंड कमेटी व सभी स्थापित के ग्रामीण ने धारण एंव चाक जाम अगर जल्द से जल्द इस पर कोई पहल नही किया गया जब तक कोई समझौता नहीं होता है तबतक काम चालू नहीं होगा इंचार्ज को सुचना मिलने के बाद स्थल पर पहुंच कर कमेटी के लोगों ।। रैयत को कहना है कि जमीन खेत खलियान सब कुछ उजड़ गया लेकिन हम लोग का रोजगार का कोई व्यवस्था नहीं हुई पास में साइडिंग रहते हुए भी रैयत मजदूर को कहना है की उचित मुआवजा के साथ विस्थापित एवं प्रभावित को रोजगार हम लोगों को मुहैया कराएं। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित है प्रखंड कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष करमाली, भुवनेश्वर गंझू, और विजय महतो, उमेश महतो, मथुरा महतो फुलसवर महतो, एकरामुल अंसारी, कारीनाथ महतो, हैदर अंसारी, एवं सैकड़ों प्रभावित उपस्थित हुए।
चुरचू प्रखंड के चरही विस्थापित मोर्चा ने तपिन साउथ कोल परियोजना में पूर्व की अपेछा लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर, चरही मंदिर के प्रांगण में सभी विस्थापित मोर्चा के लोगो ने बैठक की। जिसमें आजसू पार्टी केंद्रीय प्रमुख प्रतिनिधि किसुन महतो, ने अध्यक्षता के रूप में की और संचालन झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव नीलकंठ महतो ने की बैठक में किसुन महतो, व नीलकंठ महतो ने बताया कि अगर तपिन साउथ कोल परियोजना जल्द शुरू की जाती है तो हमारे विस्थापित के लोगो को लोकल सेल में काम मिल सकता है।जिसमे मुख्य रूप से महेश महतो,देवकी महतो,गुड़ु महतो,विष्णु महतो,गोपाल महतो,बिरेंदर महतो,अनवर हुसैन, वंशी ठाकुर, रामेश्वर महतो, सागर कुमार, दिलीप महतो, कृष्ण महतो,हारी ठाकुर, व साथ मे सभी विस्थापित के लोगो ने उपस्थित हुवे।