चुरचू प्रखंड मुख्यालय में सभी पीएम आवास लाभुकों को दिया गया प्रमाण पत्र। इसके साथ ही जल सुधार के लिए पौधा भी लगाया गया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू से हजारीबाग जाने वाली सवारी गाड़ी ड्राइवर आज भी मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं एक सवारी गाड़ी में भेड़ बकरियों की तरह मजदूरों को लोड करके ले जाया जाता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू प्रखंड के चरही घाटी में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर चरही घाटी में पलट गई और दुर्घटना का शिकार हो गई। . जो आसम से हैदराबाद के जा रही थी। इस ट्रेलर में प्लास्टिक का समान लोड था। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू प्रखंड बेहरा पंचायत के फुसरी गांव के करीमगंज में यूको बैंक चरही के बी सी सेंटर का उद्घाटन संयुक्त रूप चुरचू प्रखंड उप प्रमुख चौलेश्वर महतो ने फीता काट कर किया। जिससे फुसरी व आसपास गाँव के ग्रमीणों को सुविधा होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू पंचायत ग्राम करगी टोला लुकैया आने जाने के लिए सड़क नहीं होने से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लुकैया नदी पार करके चुरचू मुख्यालय जाना पड़ता है। लुकैया नदी में बाढ़ आने से व रास्ता जर्जर होने से सभी ग्रामीण को ग्राम करगी में ही अपना वाहन रख कर पैदल जाने को मजबूर हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू प्रखंड में नाबार्ड के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के बोदरा गाँव में सपोर्ट संस्था एवं चनारो फल सब्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किसान एवं चनारो फल सब्जी प्राइवेट लिमिटेड की एक संयुक्त कार्यशाला रखी गई। जिसमें बाड़ी किसानों द्वारा उत्पादित फल एवं सब्जी का उचित मूल्य मिले। इसके लिए चनारो फल सब्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किसानों को फल एवं सब्जी विक्रय करने की सलाह दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू पंचायत में आँगनबाड़ी सेविका अनीता देवी कि नेतृत्व में चुरचू आँगनबाड़ी केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन किया गया। चुरचू के ग्रामीण वह महिलायें बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी महिलाओं ने कहा बेटी और बेटा में कोई अंतर नहीं है और महिलाओं ने कहा कि बेटी भी वह काम कर सकती है जो एक बेटा कर सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

चुरचू प्रखंड के चरही घाटी में लगभग 5:06 बजे के बीच बस और ट्रेलर के बीच एक जोरदार भिड़ंत इस जोरदार भिड़ंत में बस के यात्री कई बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वहीं टेलर के ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

महाराष्ट्र के चार सदस्य टीम ने चुरचु के पैसारा टोला में प्रधानमंत्री आवास का किया गया निरीक्षण। मौके पर सभी प्रधानमंत्री आवास लाभुको के घर के सामने अतिथियों ने पौधा रोपण किया।तत्पश्चात प्रखंड मुख्यालय चुरचू में बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह से प्रखंड के चल रहे कार्यो की जानकारी ली। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

प्रखंड के जरबा पंचायत अंतर्गत ग्राम जरबा पंचायत में ग्रामीणों ने जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा का जल संचय के लिए के माध्यम से मेढ़ बंदी का कार्य किया गया। ग्रामीणों ने जल संचय के लिए दर्जनों ट्रेंच खोदे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।