-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में साढे 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी और करीब तीन हजार करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। -प्रधानमंत्री ने व्यवसाय प्रबंधन स्नातकों से देश के आर्थिक विकास के साथ अपने सपनों को शामिल करने को कहा। हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में स्नातक समारोह में शामिल हुए। -राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश को कोविड महामारी से लड़ने में महिलाओं के सहयोग की सराहना की। केरल में तिरुअनंतपुरम में महिला विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव- भारत ड्रोन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। -उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू सोमवार को तीन देशों गैबोन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर रवाना होंगे। -उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा - सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फर्जी समीक्षाओं पर नजर रखे हुए हैं। -सरकार ने एक अक्तूबर से कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया। -उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार तेज किया। -फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप पुरूष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंचीं। -जकार्ता में हॉकी एशिया कप में भारत, इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सुपर फोर में पहुंचा।
नमश्कार आदाब साथियोँ, झारखण्ड मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उत्पाद सिपाही 583 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं. मैट्रिक पास उमीदवार जिनकी उम्र न्यून्तम अठारह वर्ष अधिकतम तीस वर्ष तक है वैसे उमीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्गों के अनुसार आयौ सिमा में छूट निर्धारित की गई है, जिसकी पूरी जानकारी अधिसूचना के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. अभियार्थियों का चयन शारीरिक डकचता परिक्षण, लिखित परीक्षा व चिकित्सीय जांच के आधार पर होगा। इन पदों के लिए वेतन मान 19900 रुपए से 63200 रुपए है. इच्छुक उम्मीदवार 25-02-2022 से 01-04-2022 तक आधारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
- प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में जवानों के साथ दीपावली मनाई। कहा सशस्त्र बलों की सतर्कता और पराक्रम की बदौलत देश सुरक्षित। - दिल्ली में आतिशबाज़ी के कारण कल रात वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंची। - विश्वभर में गुजराती समाज आज नववर्ष - बेस्तू वरस मना रहा है। - कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, आपात स्थिति घोषित, आग पर काबू पाने के लिए 3,000 दमकल कर्मी लगाए गए। - फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी उपविजेता रही।
-सरकार ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत आर्थिक ताकत बनने की दिशा में सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय चार बड़े बैंकों में करने की घोषण की। -केन्द्र देशभर में साढ़े बारह हजार आयुष केन्द्र स्थापित करेगा। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-नया भारत सहभागी लोकतंत्र और जवाबदेह सरकार का युग है। -असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की अंतिम सूची आज प्रकाशित होगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छूट गए लोग विदेशी नागरिक से संबद्ध ट्राब्यूनल में अपील कर सकेंगे। -चंद्रयान -2 चंद्रमा के और नजदीक पहुंचा, चौथी बार चंद्रमा की निकटतम कक्षा में लाने का प्रयास सफल। -143 किलोग्राम भारी-भरकम क्रिकेटर ने किया शानदार डेब्यू, पुजारा को बनाया पहला शिकार और पकड़े दो कैच
-चंद्रयान-2 आज सुबह चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया । इसरो के अध्यक्ष के सिवन ने कहा- अंतरिक्ष यान का कक्षा में पहुंचना एक बहुत बड़ी उपलब्धि। -कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी0 एस0 येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल में 17 मंत्री शामिल किये। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। -उच्चतम न्यायालय ने उपभोक्ताओं के प्रोफाइल को आधार से जोड़ने के मामले में केंद्र और सोशल मीडिया मंचों को नोटिस जारी किया । -भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जापान को हराया। भारत का मुकाबला कल न्यूजीलैंड से।
-भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने और भारत के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने को कहा। -जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों ने श्रीनगर सहित अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज अदा की। -राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी। अब ये कानून बन गया। -प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के लिए पंजीकरण शुरू। इसके तहत किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी। -महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में लगातार बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य जोरों पर। -66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा। गुजराती फिल्म हेल्लारो सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुनी गई। आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। -वेस्टइंडीज में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाकर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बना डाले कई कीर्तिमान
- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गये। - जम्मू कश्मीर में शोपियां और बारामुला जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर। - जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के बारे में विश्वसनीय सुराग मिलने के बाद सुरक्षा परामर्श जारी किया गया। किश्तवाड़ जिले में माचेल माता यात्रा भी स्थगित। - विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्थिक वृद्धि की गति बढ़ाने के लिए भारत और मेकॉग गंगा सहयोग संगठन के देशों के बीच बेहतर संपर्क सुविधा पर बल दिया। - भारत और अमरीका रक्षा उद्योग तथा स्टार्ट अप के क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए सहमत। - बैडमिंटन में, भारत के सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैंकॉक में थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया। विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने इस्तीफा दिया। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 की बाघ गणना रिपोर्ट जारी की। कहा- भारत लगभग तीन हजार बाघों के साथ विश्व में बाघों के लिए सर्वाधिक सुरक्षित स्थल। -समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने लोकसभा में अपनी टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद रमा देवी से माफी मांगी। -सरकार ने अपने पहले सौ दिन के कार्यकाल के भीतर सभी वक्फ सम्पत्तियों का शत-प्रतिशत डिजिटकरण का लक्ष्य निर्धारित किया। -T-20 World Cup 2020: भारतीय फैंस को लुभाने के लिए 34 लाख डॉलर खर्च करेगा ऑस्ट्रेलिया
-लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार सम्पन्न। मतदान रविवार को। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का मूलमंत्र देश के हर व्यक्ति को फायदा पहुंचाना है। -कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-उनकी पार्टी ने बेरोजगारी और किसानों की मुसीबतों जैसे सार्वजनिक हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ा। -भारतीय नौसेना ने मध्यम दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर हवाई हमला रोधी क्षमता बढ़ाई। -बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक चुनाव सर्वेक्षणों के आने से पहले 537 अंक चढ़ा। -विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार है लोकेश राहुल
-लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल में प्रचार कल रात 10 बजे समाप्त हो गया है। छह राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश की शेष 50 सीटों का प्रचार आज शाम समाप्त होगा। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा एनडीए सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए वचनबद्ध। -कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी का भरोसा दिलाया। -जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर और सेना का एक जवान शहीद। -नेपाल ने भारतीय कम्पनियों से आपसी हित के लिए देश में और निवेश करने का आग्रह किया। -भारतीय कप्तान कोहली पर अब टीम को विराट बनाने की जिम्मेदारी