झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से राज कुमार मेहता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि भूमि परिवर्तन संगठन ,भूमि सम्बंधी ऐसे बदलाव लागू कर सकते हैं जिनसे महिलाओं को भी भूमि तक समान पहुँच प्राप्त हो सके चाहे वह पारमपरिक नियमों के माध्यम से हो या भूमि विकास योजनाओ के माध्यम से हो। यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को भूमि का स्वामित्व और अधिग्रहण करने का वैध अधिकार प्राप्त हो ,उन्हें अधिक वित्य अवसर और सुरक्षा प्रदान करेगा