झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से राज मेहता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए वर्तमान समय में बहुत कोई आवाज उठा रहे हैं।लेकिन सबसे पहले मेटिल्डा जोसलिन गेज और लूसी स्टोन ने उन्नीसवीं सदी की महिला अधिकार आंदोलन की अग्रणी सिद्धांतकार थीं। एस्थर मॉरिस न्यायिक पद संभालने वाली पहली महिला थी,जिन्होंने 1869 में महिला मताधिकार के लिए पहला सफल राज्य अभियान चलाया था। सबसे पहले इन्होंने ही ।