झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेक नारायण प्रसाद खुश्वाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में टाटीझरिया,इचाक,दारू, जड्गा अपनारी कटिझारिया,अमक्का खैरा, डेखरिये पुनाई, लुंडरू बसरिया,इत्यादि क्षेत्रों में देर रात तक भ्रमण कर जन समपर्क अभियान चलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।