लॉक डाउन की अवधि के दौरान देश के अन्नदाता किसान के बीच उत्पन्न समस्याओं पर विष्णुगढ़ मोबाइल वाणी संवाददाता राजेश्वर महतो ने विष्णुगढ़ के एक किसान सोहन गंझू से किया वार्ता। सोहन ने बताया कि दुकान खुला नहीं रहने के कारण दवाई व उपकरणों को नहीं ख़रीद पा रहे है। आर्थिक स्थिति सही नहीं है। पहले की जमा पूँजी से ही जीवन बसर चल रहा है। आय के सारे स्रोत बंद हो जाने के कारण खेती पर निर्भर है।