हजारीबाग,दाड़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलीगढ़ा और गिद्दी-सी लोकल सेल के बंद होने के कारण मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इन मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन के लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेलीगढ़ा में लोकल शेल पिछले कई दिनों से बंद पड़े है और 30 अप्रैल से गिद्दी-सी सेल भी बंद होने जा रहा है।कहा जा रहा है कि पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र नहीं मिलने के कारण जिला खनन पदाधिकारी चलान नहीं दे रहे है।पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र लेने के लिए कोल्यारी प्रबंधन को काफी परेशानी हो रही है।प्रबंधन का कहना है कि पर्यावरण विभाग से सहमति पत्र मिलेगा,तभी खनन पदाधिकारी चलान दे सकते है।इसके कारण रेलीगढ़ा और गिद्दी-सी लोकल सेल बंद होने जा रहा है। दोनों लोकल सेलो में हज़ारो मज़दूर कार्य कर रहे है।इसलिए प्रबंधन से अबिलम्ब लोकल सेल चालु कराने की मांग की जा रही है।