नारियल बाजार के स्थानीय लोग नाल टूटने के कारण सारा पानी सड़क पर फैल जाने के कारण परेशान रहता है

Transcript Unavailable.

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

Transcript Unavailable.

बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार ने बासोपट्टी पश्चिमि पंचायत में नियुक्त स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी के प्रांगण से स्वच्छता कर्मियों को घर-घर कचरा उठाने के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का सलाह दिया. इस मौके पर सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि उपलब्ध कराया गया. स्थानीय लोगों ने भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए शौचालय का उपयोग करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा जहां-तहां कचरा ना फैलाने का संकल्प लिया. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सफाई के लिए प्रत्येक घर से ₹30 मासिक वसूल करना है. वसूल की गई यह राशि स्वच्छता अभियान में ही खर्च किया जाएगा. वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग कचरा प्रबंधन व सफाई कर्मियों के वेतन मद में खर्च किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार,बीएओ नागेंद्र पूर्व,मुखिया प्रमिला देवी, मुखिया पति भरत लाल मंडल, बासोपट्टी पूर्वी मुखिया मदन पासवान, बासोपट्टी पूर्वी पंचायत समिति पति रंजीत साफी,उपमुखिया विपिन मेहता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामबाबू ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मानिक लाल साफी,पर्वेक्षक दिनेश साफी,स्वच्छता कर्मी वसीम वक्रम मो केशर अर्जुन राय मो इरसाद गोविंद कुमार साह और शीला कुमारी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

बेनीपट्टी अंतर्गत करार पंचायत का बिरदीपुर टोला जिसका पॉल दहाईयों से ध्वस्त पड़ा हुआ है लेकिन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक कोई तवज्जो नहीं है

Transcript Unavailable.

हरलाखी बाइक की ठोकर से युवक का ईलाज के दौरान हुई मौत को लेकर ग्रामीणों ने बेनीपट्टी उमगांव मुख्य मार्ग स्थित हुर्राहि चौक के समीप सड़क को घंटो जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कानहरपट्टी गांव निवासी मो. मंसूरी आलम की करीब चौबीस वर्षीय पुत्र मो. अलताफ के रूप में किया गया है. सड़क जाम कर प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद मुदस्सिर, मो रिजवान अंसारी, शमशेर अंसारी, अमानत आजाद, साकिब अंसारी, राजुल मंसूरी, फैयाज मंसूरी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, रविशंकर कुमार, संदीप ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि विगत एक अक्टूबर को समय करीब चार बजे दोपहर में कानहरपट्टी गांव निवासी मो. अलताभ अंसारी जयनगर से घर में के लिए लौट रहे थे. इसी क्रम में विशौल गांव स्थित एक बैंक के समीप हरलाखी की ओर से आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. उक्त बाइक चालक की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी शिवम सिंह के रूप में बताया जा रहा है. फिर ठोकर मार मारने की के बाद उल्टे शिवम सिंह ने हेलमेट से अलताभ के सिर पर पर मार दिया. साथ ही उसके अन्य चार साथियों ने भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से जख्मी को सीएचसी उमगांव ले जाया गया. जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.इधर घटना के को लेकर मृतक का चाचा मो. अंसरुल अंसारी ने विगत दिनों मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन गुरुवार की अहले सुबह ईलाज के दौरान अलताभ की मौत पटना में हो गया. उधर जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश पर एसआई उपेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु एसआई आदित्य कुमार, आरपी प्रसाद, पीटीसी प्रमोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.फिर मौके पर बीडीओ कृष्ण मुरारी व सीओ सौरभ कुमार भी पहुंचे लेकिन आक्रोशित लोग किसी का एक भी सुनने को तैयार नहीं हुए. दरअसल आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ वरीय पदाधिकारी को आने की मांग में डटे हुए थे.

मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है इसकी वजह से सड़क की हालत बिगड़ी सड़क पर जहां जल जमाव होने से ही राहगीर परेशान हो रहे हैं

जितिया व्रत आज से शुरू हो गई है जो कि तेल खैर जाने से शुरू हुई है मधुबनी जिला के विभिन्न इलाकों में महिलाएं नदी तालाब पोखर सरोवर इत्यादि में स्नान कर तेल खैर चढ़कर जितिया व्रत की शुरुआत की