मधवापुर प़खंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना गलत समान से कर रहे कार्य नल जल पक्की सड़क नाली खुब धज्जियां उड़ाई जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर प़खंड में कई जगहों धर्म स्थल पर काली माता की पूजा कोरोना महामारी के नियम करते हुए भकत पुजा कर रहे हैं | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष गाया सिंह और एस आई रोशन कुमार की नेतृत्व में छापे मारी की दौरान शराब गोल्डन ओके की 44 , बोतल 180,एम एल देशी 36, बोतल 300,एम एल और विदेशी 20, बोतल 375,एम एल यह शराब पुआल के नीचे दबा कर रखा हुआ था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेजुएट निर्वाचन विधान परिषद का चुनाव बड़ी कड़ी व्यवस्था के साथ आज शांति पूर्ण चुनाव कराया गया।वहीं चुनाव परिसर स्थित इकछुक ग्रेजुएट वोटरों की सुबह 8 बजे ही लंम्बी कतारें लगी रहीं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर मधवापुर थाना और शस्त्र बल ने फ्लैग मार्च मधवापुर में पैदल किया गया।वहीं थाना क्षेत्र के सभी मेन सड़क से मतदान शांतिपूर्वक होने के लिए फ्लैग मार्च किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर प्रखंड स्थित संकुल संसाधन बासुकी केन्द्र पर 15,10,2020 को संकुल स्तरीय प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को संकुल समन्वयक श्री हीरा प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन निष्ठा के संबंध में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।
मधवापुर सिमावर्ती एस एस बी के जवानों ने गसती के दौरान कार में लदे297लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया ये मामला जानकी नगर गांव के पास रविवार को बरामद किया और बरामद समान को मधवापुर थाना पुलिस को हवाले कर दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर प़खंड में अभी भी गरीब परिवार राशन लेने से है वंचित मजदूरों को कहना है कि पहले बी पी एल में नाम नहीं रहने पर राशन कार्ड नहीं बना जब बी पी एल और ए पी एल खत्म हुआ तो अनुमंडल बेनीपट्टी राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हरलाखी प्रखंड और मधवापुर प़खंड के सभी ग्राम रक्षा दल अपने मांग की लेकर आज साहर घाट हनुमान मंदिर से राम जानकी चौंक होते-नेता थी चौंक सरकार नीतीश कुमार की पुतला जलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट मध्य विद्यालय में कोशिश 19 को देखते हुए छात्रों को मध्यान भोजन के अनाज का वितरण किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया की 80% छात्रों को मध्यान भोजन का आहार दिया जा रहा है