मधवापुर प्रखण्ड के पैक्स गोदाम से दुकानदार 49 बोरा चावल खरीदकर कर अपने गोदाम मे रखा था। गुप्त सूचना पाकर छापेमारी कर जब्त किया गया। यह कार्य बहुत दिनों से पैक्स मैनेजर के साथ मिलकर किया जा रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिहार राज्य, मधुबनी जिला ,साहरघाट से राम नरेश ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधरापुर प्रखंड में अवैध रूप से रिश्वत ले कर फर्जी शिक्षकों की बहाली बड़े अफसरों ने कराया था ,यह मामला अब गंभीर रूप से सामने आया है।इस खबर को दिनांक 07-06-2019 को मोबाइल वाणी में चलाया गया था।इस खबर के प्रसारण के बाद फर्जी शिक्षकों ने अपने कागज़ात सी.आर.सी मध्य विद्यालय साहरघाट में जमा किया है। इसकी जानकारी सी.आर.सी शिक्षकों ने दी है।

Transcript Unavailable.

राज किशोर यादव मधवापुर सरकार द्वारा पलाषटिक का बैग पिछले कई महिने बनद.करने का घोषणा कर दिया गया मगर साहर घाट बजार मैं किराना दुकान मछली बजार मिष्ठान दुकान में पलाषटिक के बैग में दुकनदार गराहक समान दिया जाता है आम जनता परसान पदाधिकारी मुख्य दशक बना हुआ है

राज.किशोर. यादव. मधवापुर

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से राजकिशोर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मधवापुर प्रखंड निवासियों को 2011 से अबतक कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला है। इस योजना का लाभ उठाने को कई लाभार्थी परेशान हैं। सरकार हर बार कोई ना कोई नई योजना को निकालती है लेकिन पुरानी योजनाओं का जायजा लेना भूल जाती है। एक लाभार्थी ने बताया कि कार्यालय में 2011 से अबतक लगभग तीन हजार लोगों ने आवेदन जमा किया है।लोग प्रखंड का चक्क्र लगाते-लगाते थक चुके हैं, मगर किसी भी व्यक्ति को अबतक कोई लाभ नहीं मिला है।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से राज किशोर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मधवापुर प्रखंड के चार पंचायतों के लोग बिजली की समस्या से काफी परेशान हो रहे हैं। बलवा पंचायत का एक ऐसा गांव है जहाँ 30 वर्षों से सिन्गल तार के सहारेबांस बल्ले में अटका कर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जब की यहाँ की आबादी हजारों में है। इसे देखने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। और ग्रामीणों को मनमानी बिजली बिल दिया जा रहा है। मधवापुर फीडर का ग्यारह हजार बोल्ड का तार अभी भी जर्जर स्थिति में है। इस गांव में गर्मी हो या बरसात रात हो या दिन अकसर तार जर्जर होने के कारण बिजली कटी हुई रहती है। जिससे बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा हर घर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा करती है। लेकिन बिजली पोल लगाना,तार बदलना सिर्फ कागजों में ही पास होता हैं।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से मनोज जी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एक सौ चार पर तीन दिनों से एस.सी.आई का गेहूँ से लदा एक ट्रक फँसा हुआ हैं। जिससे परिवहनों की आवागमन में दिक्कते तो आ ही रही हैं साथ ही ख़तरनाक मोड़ में दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रही हैं।मधवापुर स्थित दुर्गापति गांव के सामने राष्ट्रीय मार्ग पर बनाई गई पुल व मोड़ बरसात के दिनों दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं। पुल बनाने के दौरान डाली गई मिट्टी स्थानीय लोगो के आवागमन में रोक लगा रही हैं। यहाँ तक की कच्ची मोड़ वाहनों की कतार खड़ी करने में पीछे नहीं हैं।वाहनों के लम्बी कतार होने से यातायात घंटो बाधित रहती हैं। इससे राहगीरों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं। निर्माणाधीन सड़क पर कई दिनों से काम बंद पड़ा हुआ हैं साथ ही आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए भी प्रशासन मूरत बनी हुई हैं। बारिश का मौसम दस्तक दे चूका है,अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में ये परेशानी और बढ़ने की संभावना हैं।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधुवापुर प्रखंड से मनोज जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पर्यावरण की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य हैं। स्वच्छ पर्यावरण हमारे लिए बहुत मत्वपूर्ण हैं।इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पहल करने की आवश्यकता हैं।इसी आधार पर गुरुवार को स्थानीय सर्वोदय हाई स्कूल परिसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण की रक्षा के विषय में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में सभी को पौधरोपण करने को निवेदन किया गया।पर्यावरण का महत्व सभी के साथ साँझा की गई जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्त्पन हो सके। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों ने भी भाग लेते हुए पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया।

बिहार राज्य के मधुबनी जिले अंतर्गत मधवापुर प्रखंड से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज सुबह करीब तीन बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, इससे आसपास के घरों में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मधुवापुर थाना क्षेत्र के अवरा गांव में ट्रांसफार्मर में लगी से आस-पास के लोग घर छोड़कर भाग गये। आग लगते वक्त सूचित कर दिया गया और बिजली को काट दिया गया । ग्रामीणों ने बताया की दस मिनट तक ग्यारह हजार लाइन तार में आग लगते जा रहे थे। बिजली के काटने बाद भी सुबह चार बजे तक ट्रांसफार्मर में आग लगी रही। फिर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि हर एक महीनो में ऐसी स्थिति देखने को मिलती रहती है इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर को किसी खाली स्थान पर स्थापित कर देना चाहिए। इस आग से किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।