Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखंड से आर्यन पांडेय ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार द्वारा पीएचडी विभाग से नल जल योजना की गई है ,जिसका हाल बहुत अच्छा है। किसान सब्ज़ियों की खेती कर लेते है , मवेशियों को पानी पिला लेते है व अपने दैनिक कार्य भी कर लेते है। उन्हें कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन जो भी क्षेत्र में मुखिया के द्वारा नलजल योजना का लाभ पहुँचाया गया है ,वहाँ नल जल काम नहीं कर रहा है। सरकारी व्यवस्था के तहत जो नल जल योजना का कार्य हुआ है वही सही से लाभकारी साबित हो रही है।
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखंड से आर्यन पांडेय की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से रहिका निवासी कमलेश पासवान से हुई। कमलेश पासवान कहते है कि लक्ष्मीपुर पंचायत में गर्मी के मौसम में पानी की बहुत समस्या है। नल जल में सही से पानी नहीं आता है,इसलिए इसे तोड़ दिया गया है। हैंड पंप में भी पानी नहीं आता है।पूर्व मुखिया से बात हुआ था पर उनके द्वारा कोई कार्य नहीं हुआ। अब नए मुखिया आये है ,उनके पास समस्या रखी गई है। उन्होंने इसे बनवाने का आश्वासन दिया है।
बिहार राज्य के जिला मधुबनी से रविंद्र नाथ पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति मुहम्मद जमालुद्दीन से बात कर रहें हैं, जमालुदीन मधुबनी, प्रखंड पंडोल पंचायत सागरपुर के वाद नंबर 11 में रहते हैं इनका कहना है इनके यहां बीस घर मुस्लिम समुदाय का है जहां अभी तक नल जल योजना का लाभ नहीं पहुँच पायआ है जिस कारण इन्हें दूर दूर से पानी लाना पड़ता है. इनका कहना है की रोज़ा में दूर से पानी लाने में काफी समस्या हो रही है और ये सरकार से आग्रह कर रहें हैं की इनके इलाक़ा में नल जल योजना के तहत पानी पहुँचाया जाए.
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखंड से आरव पांडेय ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मिथिला का पर्व आज जुड़ शीतल है। पहले के ज़माने में कुआँ की होता था ,पहले चापाकल या अन्य साधन नहीं था। पूरे साल में जन कुआँ गंदा हो जाता था तो मौहल्ले के लोग मिलकर उसे साफ़ करते थे और जल के स्रोत को कोड़ते थे। आज के ज़माने में नल जल योजना व चापाकल आदि से पानी मिलती है लेकिन पहले ये व्यवस्था नहीं थी। पहले की परंपरा अलग ही थी। मिथिलांचल का पर्व बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है
Transcript Unavailable.
पंडौल थानाक्षेत्र के बिहनगर के अमन साहिल युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल लौटे । उनका स्वागत पंडौल के अंचलाधिकारी श्री नन्दन कुमार ने फूलमाला पहनाकर किया । मौके पर थानाध्यक्ष श्री शंकर शरण दास उपस्थित थे । विदित हो कि यूक्रेन में रहकर अमन साहिल पढ़ाई कर रहे थे । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
मधुबनी(सकरी)पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही गाॅव के अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को ग्लोबल यूथ पीस कॉन्क्लेव कार्यक्रम जो महाराष्ट्रा सदन न्यू दिल्ली में आयोजित हुआ था । इस कार्यक्रम में उन्हें नेशनल कोरोना वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
महागठबंधन कार्यकर्ता की बैठक और जयनगर बाबा पोखर पर मतदाताओं को मिलकर वोट देने की अपील की | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।