जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर बिजली आपूर्ति कर्मचारी कभी भी मीटर देख कर बिजली बिल नहीं बनाते है।ऑफिस में अपने अंदाज से बिजली बिल बनाते है। मीटर में कुछ और दिखता है और बिजली बिल में कुछ और यूनिट का बिल बना हुआ रहता है।ऐसी शिकायतें की सँख्या मोहम्मदपुर बिजली एक्सचेंज में हर रोज भीड़ के रूप में देखि जाती है।यही हाल 1970 के जमीन के सर्वे में भी देखने को मिला है ।कर्मचारियों व अफसरों द्वारा ऑफिस और घर में बैठ कर अपने अंदाज से सर्वे की रिपोर्ट बनायीं गयी।इस तरह से अफसरों की मनमानी कब तक चलेगी।ऐसी बातो पर सरकार को जल्द ध्यान देना चाहिए।