जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 व 6 से 7 की वार्षिक परीक्षा का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रथम पाली में संस्कृत व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा देकर निकली राखी, सोनी व अंजना ने बताया कि विज्ञान के कुछ प्रश्न मुश्किल थे। द्वितीय पाली में विज्ञान में थोड़ी कठिनाई हुई। वर्ग 1 से 7 तक की परीक्षा में ढाका प्रखंड में 38013 परीक्षार्थी हुए शामिल सिकरहना। वर्ग 1 से 4 व 6 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा ढाका प्रखंड के सभी 202 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में आयोजित हो रही है। कुल नामांकित 40202 छात्र छात्राओं में से कुल 38013 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे है। वहीं 2189 छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गये। परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है। बीईओ अखिलेश कुमार ने सभी एचएम को स्वच्छ परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।