लोकसभा चुनाव को लेकर नेपाल से सटी सीमा की सुरक्षा व निगरानी को लेकर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एसएसबी ने संयुक्त रूप से पैदल गश्त शुरू कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की 24 घंटे निगरानी के लिए फोर्स तैनात हैं। सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अपराध पर शिकंजा कसने को चौकसी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय कमांड के निर्देश पर नेपाल के परसा जिले में संयुक्त गश्त शुरू कर दी गई है। इसमें एसएसबी 44 बटालियन के अलावा क्षेत्रवार अन्य टीम शिरकत कर रही है। पैदल गश्त परसा जिले के ठोड़ी स्थित भगवान नगर से शुरू की गई है। इसका शुभारंभ फोर्स के 13 बटालियन के एसपी किशन कर्माचार्य ने किया।