मोतिहारी-सेमरा के बीच नवनिर्मित रेल ट्रैक में सोमवार अलसुबह सिंघिया गुमटी के समीप दरार आ गई। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि टूटे ट्रैक की मरम्मती कर दी गयी है। मालूम हो कि रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत मोतिहारी-सेमरा के बीच 11.43 किलोमीटर में नई ट्रैक तैयार की गयी है। जिसकी इसी 15 मार्च को सीआरएस ट्रायल हुआ था। जिसके बाद सीआरएस ने 18 मार्च से इस खंड पर ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी थी। रेलवे सूत्रों के काम पूरा हुए वगैर ही एनआई तथा सीआरएस निरीक्षण का डेट ले लिया गया था।