लोक सभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री निशा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर झरोखर स्थित एसएसबी के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वय के द्वारा बॉर्डर पर तैनात जवानों को नेपाल से आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों व नागरिकों की सघन तलाशी करने का निर्देश दिया। मौके पर एसएसबी के स्थानीय अधिकारियों के अतिरिक्त झरौखर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
