जितना थाना पुलिस ने बौधि माई स्थान के पास एक अवैध पिस्टल व दो कारतूस के साथ चार बदमाश को पकड़ा। चारों एक ही बाइक से बनकटवा मेला देखने जा रहा था। बदमाशों के आने की सूचना पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में जितना थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई, जिसमें चारों बदमाश पकड़ा गया। डीएसपी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़ा गया बदमाश लखौरा के सेमरी निवासी मिथलेश कुमार, खरझकिया के वकील कुमार, विक्की कुमार व घोड़ासहन थाना के धुमनगर निवासी अमन यादव है। बदमाशों के हथियार के साथ आने की सूचना पर वाहन चेकिंग की गई, जिसमें चारों बदमाश को एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक के साथ पकड़ा गया।
