सूबे में पहली बार बंदियों के भी जीवन का बीमा किया जा रहा है। सूबे में इस तरह की पहल करने वाला मोतिहारी केंद्रीय कारा पहला जेल बन गया है। डाक विभाग ने केंद्रीय कारा में कैंप लगाकर बीमा कर रहा है। इसके माध्यम से जेल में बंद बंदियों को बीमा सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी रही है। इससे प्रभावित होने वाले केंद्रीय कारा मोतिहारी के 200 से अधिक बंदियों ने अब तक अपना बीमा कराया है। केंद्रीय कारा अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि कारा के अन्य बंदियों को भी मोटिवेट किया जा रहा है। अन्य बंदियों का भी बीमा कराया जायेगा। केंद्रीय कारा के बंदियों का 20 रुपये में एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया जा रहा है। एक वर्ष के भीतर दुर्घटना होने पर दो लाख रुपये की राशि मिलेगी। कारा अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग व गृह विभाग की पहल पर इसे लागू किया गया है। इसमे 45 आयु वर्ग तक के बंदियों का बीमा कराया जा रहा है।