पीपराकोठी पुलिस ने काफी मशकत के बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बारात में पिस्टल लगराने वाले तीन युवकों को तीन दिन बाद गिरफ्तार किया। परन्तु पिस्टल बरामद नही हुआ। थानाध्यक्ष खालिद अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों में मुर्दाचक के नवनीत कुमार, नितेश कुमार व मधुछपरा का चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर मुर्दाचक निवासी नवनीत को पुलिस ने पकड़ा। वह पुलिस को देख भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ। उसके मोबाइल की जांच की गई तो मुर्दाचक में आयोजित एक शादी में पिस्टल लहराने की वीडियो पुलिस को मिला। उससे पूछताछ की गई। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। व चंदन तथा नितेश दोनों को उसके घर से गिफ्तार किया गया। हालांकि पिस्टल बरामदगी में पुलिस खाली हाथ रही।