जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 72 पंचायत सरकार भवन का निमार्ण कार्य पूर्ण है। शेष बचे हुए पंचायतों मे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति, पंचायतों के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को की। जिसमें सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि सरकार के स्तर से जिले में 70 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस मसले पर डीडीसी ने स्वीकृत किये गये पंचायत सरकार भवनों की सूची अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि चिन्हित किये गये जमीन का भौतिक रूप से खुद से सत्यापन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें