सदर अस्पताल का एक्सरे मशीन चार दिन से खराब चल रहा है। नतीजतन मरीजों को मिलने वाली मुफ्त एक्सरे सुविधा नहीं मिल रहा है।जबकि टीबी अस्पताल आईसीयू में एक्सरे की सुविधा है मगर यह सुविधा मरीजों को नहीं मिलने के कारण निजी एक्सरे क्लिनिक में मरीजों को मोटी रकम देकर यह जांच करवाना होता है। सदर अस्पताल में मुफ्त में मिलती है एक्सरे की सुविधा : बताया जाता है कि सदर अस्पताल में मरीज को मुफ्त में एक्सरे की सुविधा मिलती है। इसका संचालन एन जी ओ को दिया गया है। मगर अचानक एक्सरे मशीन के मेजर पार्ट में गड़बड़ी होने के कारण मशीन काम नहीं कर रहा है। संचालक के द्वारा एक्सरे प्लांट आपूर्तिकर्ता को सूचना देकर तुरंत मेकेनिक भेजने की मांग की गयी है। मगर अभी तक कंपनी ने मेकेनिक को नहीं भेजा है।