पीपराकोठी प्रखण्ड के वीरछपरा के पंचायतवासी परेशान हैं। पंचायत की आबादी सोलह हजार है वही आवास के योग्य पांच सौ बीपीएल कार्डधारी शेष हैं। परंतु आवास योजना में लक्ष्य मात्र एक मिला है। मुखिया हेमंत कुमार ने बताया कि कई वर्षों से एक भी अनुसूचित जाति को आवास का लाभ नही मिला है। विभाग द्वारा पंचायत में आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाना काफी गंभीर है। बताया कि कई एससी परिवार बेघर हैं। जिनको आवास की आवश्यकता है। परंतु विभाग उदासीन बना हुआ है। बताया कि सोलह हजार जनसंख्या में अभी भी पांच सौ कार्डधारी पीपीएल हैं। बताया कि आवास योजना में स्कोर आठ तक के नीचे वाले किसी गरीब परिवार को आवास का लाभ नहीं मिला है। इसके लिए विभाग को कई बार लिखा गया। परंतु परिणाम शून्य रहा। बताया जाता है कि एक लाख जनसंख्या वाले इस प्रखण्ड में मात्र दस लोगों को आवास देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर प्रखण्ड के सभी बेघर मायूस हैं। इधर बीडीओ मोहिनी कश्यप ने बताया कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों के आवास लक्ष्य धीरे-धीरे बढ़ेगा। इसके लिए विभाग को भेजा गया है। वर्ष 21-22 में प्रखण्ड के 526 लाभुकों को आवास का लाभ प्राप्त हुआ था। जिसमें आवंटित लक्ष्य 540 में 526 लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया था। लाभुकों में पंडितपुर पंचायत के 27, सलेमपुर के 102, सूर्यपुर के 236, दक्षिणी ढेकहा के 170 शामिल हैं. वहीं वीरछापरा व टिकैटा पंचायत के आवास सहायक सहित अन्य कर्मियों के उदासीनता के कारण एक भी लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था।