75वें गणतंत्र दिवस पर अधिकारी और जवान हुए सम्मानित, कार्यक्रम को एसपी ने किया संबोधित 75 वें गणतंत्र दिवस पर मोतिहारी के पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जहां एसपी कांतेश मिश्रा ने झंडोत्तोलन के बाद सभी को संबोधित किया। जिले में बेहतर कार्य करने वाले 75 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। एएसपी सदर राज, सभी प्रशिक्षु एसडीपीओ, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, अवनीश कुमार, अमित कुमार, एसआई मनीष कुमार, मुकेश कुमार, इंद्रजीत पासवान, सिपाही चिरंजीवी, नित्यानंद आदि को पत्र सौंपा गया।