राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन का हुआ आयोजन सुगौली,पू.च:--शहर के दीनदयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कर्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक मो कामरान ने बताया कि इस मिनी मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वावलंबन हेतु सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ महिलाओं में भ्रूण हत्या,यौन हिंसा,बेटे बेटी में भेदभाव की गलत भावना को समाज से मिटाने तथा समाज को इन सब मुद्दो पर संवेदनशील बनाना है। आयोजन को लेकर छात्राओं के बीच काफी उत्साह रहा। इस आयोजन में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पु रष्कार बालिकाओं के बीच वितरण किया गया।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक,शिक्षक शहनवाज हुसैन,मनोहर राम,केदार प्रसाद,इंदू कुमारी, खुशबू कुमारी सहित महिला सुपरवाइजर मौजूद रहीं।